केकड़ी।
केकड़ी लाइफलाइन ब्लड डोनर्स ग्रुप के तत्वावधान में स्वर्गीय विनोद साहू की स्मृति में शुक्रवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सुनील कुमार लोहार एवं अध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि शिविर में कुल 54 यूनिट रक्तदान किया गया। यह रक्तदान स्वर्गीय श्री विनोद साहू को श्रद्धांजलि स्वरूप स्वेच्छा से समर्पित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में टीम के सदस्यों राजेन्द्र कुमार सैन, अशोक बैरवा, तरुण पांचाल, शंकर कुमावत, बाबूलाल सेन सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर के दौरान लगातार रक्तदाताओं का आगमन होता रहा और सभी ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय जिला चिकित्सालय के डॉक्टर नवीन जांगीड़, मुनेश गॉड एवं नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में किया गया। केकड़ी लाइफलाइन ब्लड डोनर्स ग्रुप के सदस्यों ने चिकित्सकीय टीम एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
