राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सुशासन दिवस मनाया, अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
केकड़ी।
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सुशासन दिवस के अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रोफेसर चेतन लाल रैगर, प्रोफेसर आनंद पाराशर, प्रोफेसर तनु बसवाल, प्रोफेसर एकता नेहरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गणपतजी, मोनू आचार्य सहित संकाय सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों सहित सभी संकाय सदस्यों ने सुशासन की शपथ ली। महाविद्यालय में संचालित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर के बाहर श्रमदान किया गया।
शिविर के दूसरे सत्र में मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ नीलेश नाम द्वारा स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा एवं मार्शल आर्ट्स की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि मार्शल आर्ट्स आत्मरक्षा के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है।
अंत में स्वयंसेवकों द्वारा सामूहिक भोजन कर शिविर के चौथे दिन का समापन किया गया।
