केकड़ी । राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन दिनांक 23 दिसंबर को प्रथम सत्र में प्रार्थना एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दूसरे सत्र में राजकीय होम्योपैथी महाविद्यालय की तरफ से स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करवाया गया। जिसके अंतर्गत एनएसएस के स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य संबंधी जांच कर उन्हें होम्योपैथी दवाइयां का वितरण किया गया।

राजकीय होम्योपैथी कॉलेज की ओर से आए डॉक्टर सीमा गुप्ता ने होम्योपैथी एवं स्वास्थ्य के मध्य संबंध को परिभाषित किया। डॉ साक्षी शर्मा ने स्वस्थ आहार का दिनचर्या में महत्व समझाया साथ ही होम्योपैथी के अनुसार इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके बताए गए। अन्य डॉक्टर याशी सोनी ने होम्योपैथी में करियर बनाने के संबंध में स्वयंसेवकों को परिचित करवाया। होम्योपैथी डॉक्टर के साथ आई टीम ने सभी सेवकों का स्वास्थ्य का चेकअप किया। तीसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के मैदान में साफ सफाई कर उसे स्वच्छ बनाया। इस दौरान कार्याक्रम प्रभारी प्रो. तनु बसवाल , प्रो. आनन्द पाराशर एवं प्रो. माया पारीक उपस्थित रहे।अंत में स्वयं सेवकों ने भोजन प्रसादी कर शिविर के दूसरे दिन का समापन किया।
