लॉर्ड तिरुपति कॉलेज केकड़ी की स्थापना का स्वर्णिम समारोह हुआ आयोजन, राजस्थानी गानों पर थिरके विद्यार्थी

केकड़ी 23 दिसंबर

केकड़ी शहर के सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मंगलवार को महाविद्यालय की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया गया।

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राजस्थानी संस्कृति से सराबोर नृत्य,गायन प्रस्तुत कर दिया वही पश्चिमी गानों पर थिरकने को मजबूर कर दिया।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का चयन किया गया। इसमें छात्र वर्ग में सांवर लाल और छात्रा वर्ग में अंजली मेवाड़ स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रूप विजेता रहे।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करण मेघवंशी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव महेश उपाध्याय, केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीताराम कुमावत एवं एडवोकेट रामप्रसाद कुमावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञान चन्द जांगिड़ ने की।
मुख्य अतिथि करण मेघवंशी ने अपने उद्बोधन में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन तक की अपनी प्रेरणादायी यात्रा साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. ज्ञान चन्द जांगिड़ ने महाविद्यालय के 10 स्वर्णिम वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों के समर्पण, विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के विश्वास और प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मार्गदर्शक डॉ. आदित्य उदयवाल ने अपने उद्बोधन में सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए कक्षा 1 से 12 तक के 11 अनाथ बालिकाओं को प्रतिमाह नियमित छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहनीय पहल बताया।
समारोह के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद कुमावत ने कुशलता के साथ किया। अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!