
केकड़ी।
सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त केकड़ी अभियान के तहत “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” संदेश को लेकर नगर पालिका केकड़ी द्वारा मुख्य बाजार में कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानों से करीब 15 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियां जब्त की गईं।

अभियान के दौरान नगर पालिका कर्मचारी राकेश कुमार पारीक एवं रोहित शर्मा उपस्थित रहे। टीम ने व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए वैकल्पिक थैलियों के उपयोग की अपील की।

नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील की गई।

