केकड़ी । माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी के सदस्यों द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजगरी में एक विशेष पहल के तहत समारोह में विद्यालय के 34 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

विद्यालय परिवार की विमला नागला द्वारा समिति सदस्यों का रोली, मौली माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। माधवी महिला सेवा समिति की अध्यक्ष कौशल्या गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि माधवी महिला सेवा समिति द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वेटर, शिक्षण सामग्री वितरन सहित, गौ सेवा, वृक्षारोपण, कन्यादान, रोगियों को फल वितरण इत्यादि कई प्रकल्प कार्य किया जाता है, आज हमें अजगरी विद्यालय ने इसका सुअवसर दिया उसके लिए कोटिश: धन्यवाद ।
इस सर्दी के मौसम में स्वेटर प्राप्त करने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी । समिति के इस प्रयास से बच्चों को ठंड से बचने के साथ साथ उनके आत्म विश्वास में भी वृद्धि हुई ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल, सचिव अलका चौकड़ीवाल, मंजू लता न्याति, सावित्री राठी , कैलाशी सोनी, चंद्रकांता गर्ग उपस्थित थी। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा ।
