अपहरण का 9 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी।
पुलिस थाना केकड़ी शहर ने अपहरण के मामले में 9 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत्त केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई।
प्रकरण संख्या 79/2025 में थानाधिकारी कुसुमलता पुनि के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर आरोपी मानसिंह उर्फ मोनू पुत्र लालाराम मीणा (22 वर्ष), निवासी गंगानिवास, पोस्ट मानखण्ड को गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 13 मार्च 2025 को सुधा सागर स्कूल के पास युवक धनराज का स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन अपहरण किया गया था। मामले में धारा 115(2), 127(2), 140(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज है। आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
