विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं का लिया संज्ञान
केकड़ी।
केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम गुरुवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सरवाड़, सांगानेर, गोयला सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। विधायक गौतम गांव सांगानेर में भाजपा कार्यकर्ता राजू मिस्त्री के पिताजी के पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में शामिल हुए तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सांगानेर–गोयला रोड पर डाई नदी पर निर्माणाधीन पुलिया में ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत की, जिस पर विधायक गौतम ने संबंधित उच्च अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग पर नए एनिकट निर्माण एवं हाल ही में हुई तेज बारिश से क्षतिग्रस्त एनिकटों की मरम्मत को लेकर विधायक ने सिंचाई मंत्री से चर्चा कर जल्द कार्य स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर भाजपा नेता दुदाराम कीर (मोतीपुरा), पवन साहू, अभिमन्यु सिंह, सत्यनारायण शर्मा, कानाराम गुर्जर, महेंद्र खटीक, प्रह्लाद खारोल, शिवराज वैष्णव, हरिराम जाट, देव जांगिड़, नंदलाल खटीक, नरेंद्र साहू, हितेश शर्मा, रमेश तेली, कानाराम तेली, सोहनलाल तेली, बजरंग साहू, गणेश जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
