जिला चिकित्सालय केकड़ी में दुर्लभ थायराइड सर्जरी सफल, मरीज की आवाज सुरक्षित

जिला चिकित्सालय केकड़ी में दुर्लभ थायराइड सर्जरी सफल, मरीज की आवाज सुरक्षित

केकड़ी।

राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि मालीखेड़ा निवासी 28 वर्षीय फोरन्ती माली के गर्दन की दाईं ओर गांठ थी, जिसके कारण उसे खाना निगलने व श्वास लेने में परेशानी हो रही थी। मरीज की जांच एवं परामर्श नाक–कान–गला रोग विशेषज्ञ डॉ. रामावतार साहू द्वारा किया गया, जिसमें थायराइड की गांठ होना पाया गया।

जांच उपरांत दिनांक 24 दिसंबर को जिला चिकित्सालय केकड़ी में डॉ. रामावतार साहू द्वारा थायराइड की सर्जरी की गई। ऑपरेशन के दौरान एक अत्यंत दुर्लभ नर्व “नॉन रिकरेंट लेरिंजियल नर्व (Non-RLN)” पाई गई। यह नर्व लगभग 7–8 हजार व्यक्तियों में से केवल एक में पाई जाती है, जो एक जन्मजात नर्व एनोमली मानी जाती है।

इस नर्व की पहचान कर उसे सुरक्षित बचाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, क्योंकि इसके क्षतिग्रस्त होने पर ऑपरेशन के बाद मरीज की आवाज जाने का खतरा रहता है। डॉ. साहू ने कुशलता से उक्त दुर्लभ नर्व की पहचान कर उसे सुरक्षित रखा और जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

ऑपरेशन के पश्चात मरीज की आवाज पूर्णतः सामान्य है और उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया टीम से डॉ. रोहित, डॉ. अजीकुमार एवं डॉ. विवेक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!