केकड़ी
मां श्रीयादें प्रजापति विकास सेवा संस्थान केकड़ी की बैठक आज कादेड़ा रोड पापड़िया भेरू जी के स्थान पर रखी गई ।संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति भराई वाले ने बताया कि भक्त प्रहलाद की गुरु माता वह प्रजापति कुम्हार समाज की कुलदेवी मां श्रीयादें मां की जन्म जयंती आगामी 20 जनवरी 2026 को भव्यता के साथ मनाई जाएगी।साथ ही भामाशाह सम्मान समारोह,कलश यात्रा के साथ सदर बाजार में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।युवा मंडल अध्यक्ष शिवप्रकाश प्रजापति ने जीवंत झाकियां बनाने एवं बालिकाओ को शिक्षित करने पर जोर दिया।मूलचंद प्रजापति तितरिया वाले ने समाज संगठित होकर काम करने पर बल दिया।हनुमान प्रजापति फारकिया वालो ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना,एवं कुम्हार समाज की राजनैतिक में भी भागीदारी हो इसके लिए सबको संगठित होना पड़ेगा,विचारों से अवगत कराया।

संस्थान सचिव रामधन प्रजापति ने बताया कि आगामी बैठक 28/12/2026 रविवार को रखी जाएगी जिसमें अधिक से अधिक समाज बंधु पधारकर अपने अमूल्य सुझावों से समाज को एक नई दिशा प्रदान करें। बैठक में लालाराम,भेरूलाल,रामप्रसाद मानखंड,भंवरलाल बोगला, दल्ला राम काला का निमेदा,छोटू केकड़ी,रामू,रामनिवास,सत्यनारायण केकड़ी,पप्पू,भंवरलाल,रामप्रसाद,हंसराज,रायचंद,सूरजकरण गुलगांव,प्रेम , लाला सावर वाले,मूलचंद आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
