27 दिसंबर से केकड़ी में होगा हॉकी का महाकुंभ-11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में देशभर की 30 टीमें लेंगी हिस्सा

27 दिसंबर से केकड़ी में होगा हॉकी का महाकुंभ

11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में देशभर की 30 टीमें लेंगी हिस्सा

केकड़ी।

मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 दिसंबर से पटेल मैदान, केकड़ी में होगा। प्रतियोगिता 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 30 टीमें भाग लेंगी, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर क्लब अध्यक्ष/संयोजक मनीष शर्मा की अध्यक्षता में क्लब सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न आयोजन समितियों का गठन कर सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटेल मैदान में हॉकी प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता खेल उत्सव का रूप लेती है। केकड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक प्रतियोगिता देखने पहुंचते हैं और खेल प्रेमियों का भरपूर सहयोग क्लब को मिलता रहा है।

क्लब की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए निःशुल्क आवास, नाश्ता, भोजन एवं एक तरफा यात्रा किराया की व्यवस्था की जाती है। वहीं विजेता टीम को ₹51,000 नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹31,000 नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

बैठक में क्लब सदस्य गुलाब मेघवंशी, सुरेंद्र सिंह सोढ़ी, महेंद्र पाल सिंह, हेमराज मेघवंशी, हरिनारायण विदा, महावीर साहू, सुधीर सेन, सांवरलाल जाट, महेंद्र चौधरी, हनुमान टेलर, नरेंद्र भाटी, कालूराम खटीक, रफीक मोहम्मद, दिनेश चौधरी, नितेश जैतवाल, नीरज गदिया, वसीम, मदन मोहन परेवा, सद्दाम हुसैन, दौलत शंकर खटीक एवं सत्यनारायण सहित अन्य सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु अपने-अपने विचार रखे।

यह प्रतियोगिता न केवल केकड़ी बल्कि पूरे भारत में केकड़ी की खेल पहचान को और मजबूत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!