केकड़ी।
वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु “ग्रामीण सेवा शिविर फॉलो-अप शिविर” का आयोजन 16 दिसंबर 2025 से प्रारंभ किया गया है।
इसी क्रम में शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को भू-अभिलेख क्षेत्र मेवदा कला में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सागवान, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, नायब तहसीलदार अर्पिता चौधरी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र सिंह की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।

शिविर में प्रशासक शंकर लाल बलाई की उपस्थिति में 18 विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लेकर ग्रामीणों की परिवेदनाओं का निस्तारण किया।
इस अवसर पर राजीविका की सीएलएफ से जुड़ी महिलाओं को बीपीएम निर्मला मीना द्वारा नई चेतना 4.0 अभियान के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। वहीं ग्राम विकास अधिकारी एवं एलडीसी को प्राप्त परिवादों के शीघ्र निस्तारण हेतु पाबंद किया गया।कुल लाभान्वित: 312 शिविर में सर्किल मेवदा कला के साथ-साथ सलारी एवं मानखण्ड के ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
