केकड़ी।
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सोमवार, 22 दिसंबर को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. मीना ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर चेतन लाल रैगर एवं राजकीय कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहे।
एनएसएस स्वयंसेवकों के दल रानी लक्ष्मीबाई इकाई की सदस्य स्नेहल वैष्णव द्वारा दीप मंत्र, सरस्वती आराधना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथि रितेश जैन ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। वहीं प्राचार्य डॉ. के. एल. मीना ने स्वयंसेवकों को सेवाभाव की महत्ता समझाते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एनएसएस की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ज्योति मीना ने अपने एनएसएस अनुभव साझा करते हुए स्वयंसेवकों को निष्ठा, लगन एवं समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल ने सात दिवसीय शिविर की दैनिक रूपरेखा प्रस्तुत की तथा जानकारी दी कि इस वर्ष डोराई गांव को गोद लिया गया है।
कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस सह-प्रभारी प्रोफेसर आनंद पाराशर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. रजनी एवं प्रोफेसर माया पारिक की उपस्थिति रही। शुभारंभ कार्यक्रम के अंत में विज्ञान संकाय की सदस्य डॉ. रजनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कक्षा-कक्षों की साफ-सफाई की। तृतीय सत्र में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें प्रोफेसर माया पारिक ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में सहभागिता की विधि पर विद्यार्थियों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
