केकड़ी।
अजमेर रोड स्थित शक्ति हाई स्कूल, केकड़ी में तीन दिवसीय योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में सुप्रसिद्ध योगाचार्य मनीष कुमार नामा द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को योग व्यायाम एवं सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया गया।

योगाचार्य मनीष कुमार नामा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग व्यायाम को अवश्य शामिल करना चाहिए।
संस्था सचिव भवानी सिंह शक्तावत ने बताया कि शक्ति विद्यालय की प्रथम प्राथमिकता बालक-बालिकाओं को प्रार्थना स्थल पर योग व्यायाम, खेलकूद एवं संस्कारवान बनाना है, जिससे विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। श्रेष्ठ अध्यापन के साथ विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन तथा माता-पिता एवं गुरु के प्रति आज्ञाकारी बनाना भारतीय समाज के लिए गौरव की बात है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य राकेश कंवर ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ योग व्यायाम में भाग लिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी घर जाकर अभिभावकों को भी योग सिखा रहे हैं, जो शिक्षा नगरी केकड़ी एवं क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। योग व्यायाम से विद्यार्थियों की बुद्धि तीव्र होती है एवं शरीर स्वस्थ रहता है।
कार्यक्रम का संचालन रिया शर्मा एवं रिंकू जैन द्वारा किया गया।
