फतेहगढ़/ महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय फतेहगढ़ में सोमवार को विद्यालय के 100 बालक-बालिकाओं को निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बढ़ती सर्दी को देखते हुए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शिक्षकों गोपाल चौधरी, नीलम चौधरी, सुरेन्द्र घासल, राजवीर जाट, ममता चौधरी और टीकम चंद मौर्य ने यह पहल की।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उम्मेद सिंह दरोगा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों ने विद्यार्थियों को एक-एक कर स्वेटर वितरित किए। स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसी उद्देश्य से विद्यालय द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया है।
शिक्षकों ने बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वे स्वेटर नियमित रूप से पहनें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
