बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र में संस्कार सप्ताह मनाया गया

40 बच्चों ने मंत्रोच्चार कर किया हवन और धार्मिक पूजन 

केकड़ी।भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की मातृशक्ति महिला मण्डल द्वारा बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र भेरूगढ़ में संस्कार सप्ताह का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 40 बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संस्कार, नैतिक मूल्यों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस विशेष सप्ताह की शुरुआत विधिवत हवन से की गई, जिसमें परिषद सदस्यों सहित सभी बच्चों ने सहभागिता की।


मंत्रोच्चार और धार्मिक पाठ से गूंजा वातावरण
हवन के पश्चात बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र एवं प्रातः स्मरण मंत्र का पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से धार्मिक एवं नैतिक विषयों पर प्रश्नोत्तरी भी कराई गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।
मोबाइल के सही उपयोग पर जागरूकता
संस्कार सप्ताह के तहत बच्चों को मोबाइल फोन के लाभ एवं हानि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे तकनीक का सही और सीमित उपयोग करना सीख सकें।
कविता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश
राधा माहेश्वरी और आभा बेली ने बच्चों को रोचक कविताओं के माध्यम से घर में स्वच्छता, सफाई और नियमितता के महत्त्व पर प्रेरक संदेश दिए, जिसे बच्चों ने बड़ी रुचि से सुना।
बच्चों को सामग्री एवं अल्पाहार का वितरण
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री, फल, मिठाई, रेवड़ी और मूंगफली वितरित की गई। बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्कार केंद्र द्वारा दिए जा रहे नियमित मार्गदर्शन की सराहना की।
अंत में संस्कार केंद्र की सभी दीदी एवं भैया को सहयोग के लिए राधा माहेश्वरी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
संस्कार सप्ताह का यह आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अत्यंत सफल रहा।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ,निहाल चंद मेड़तवाल ,महावीर पारीक ,भगवान माहेश्वरी ,यशवंत बेली ,दिनेश वैष्णव, महिला संयोजक अंजू विजय ,संस्कार संयोजक आभा बेली प्रकल्प प्रभारी राधा माहेश्वरी ,सरिता विजय, शांता माहेश्वरी
बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र संचालक सोनू दीदी रामलाल वर्मा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!