महाराष्ट्र पुलिस को साइबर अपराध के आरोपी की तलाश, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

केकड़ीं । महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग के अंतर्गत दर्ज एफआईआर संख्या 42/2025 में एक बड़े साइबर अपराध के आरोपी की तलाश जारी है। यह मामला “डिजिटल अरेस्ट” जैसे गंभीर साइबर अपराध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसे भारत के सबसे बड़े साइबर अपराधों में से एक माना जा रहा है।

इस मामले में नोडल साइबर पुलिस स्टेशन, मुंबई ने देवेंद्र , पुत्र सत्यानारायण सैनी, निवासी वार्ड नंबर 20, छगनपुरा, शिव कॉलोनी, केकड़ी, जिला अजमेर (राजस्थान) – 305404 को वांछित आरोपी घोषित किया है।
पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। जो भी व्यक्ति आरोपी से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उचित इनाम दिया जाएगा।
महाराष्ट्र पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि इस आरोपी के बारे में किसी को भी जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना अथवा नोडल साइबर पुलिस स्टेशन, मुंबई से संपर्क करें।
