नाबालिग बच्चों से रुपए लेकर कैफे में जगह उपलब्ध कराने वाला आरोपी संचालक गिरफ्तार

नाबालिग बच्चों से रुपए लेकर कैफे में जगह उपलब्ध कराने वाला आरोपी संचालक गिरफ्तार

केकड़ी। पुलिस अधीक्षक अजमेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा (आरपीएस) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्चों से रुपए लेकर कैफे में अवैध रूप से जगह उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी कुसुमलता (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सूचना एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी, जहां से आरोपी रामेश्वर पुत्र नाथूलाल, जाति नायक, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम हिंगोनिया, थाना सरवाड़, जिला अजमेर को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा नाबालिग बच्चों को अभिभावक के बिना कैफे में बैठाने एवं ठहरने की सुविधा देने की बात प्रारंभिक जांच में सामने आई है। प्रकरण में आगे अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- कुसुमलता (पु.नि.), थानाधिकारी, पुलिस थाना केकड़ी शहर,तेजमल , श्रवण,राकेश ,नीरज रहे शामिल

पुलिस की अपील:- सभी कैफे, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों से अपील की जाती है कि वे अपने प्रतिष्ठान में 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चों को बिना अभिभावक के न बैठने दें, न ठहराएं और न ही किसी भी प्रकार की सुविधा रुपए लेकर उपलब्ध कराएं। यदि किसी प्रतिष्ठान में अवैध गतिविधि या बच्चों की सुरक्षा से संबंधित जोखिम पाया जाता है तो संबंधित संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी संचालक नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अनुशासन एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।— केकड़ी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!