पुलिस थाना केकड़ी शहर की प्रभावी कार्रवाई, मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी। पुलिस अधीक्षक अजमेर श्रीमती वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी एवं वृत्ताधिकारी के निर्देशन में पुलिस थाना केकड़ी शहर ने मंदिर चोरी के एक मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 04.12.2025 को ग्राम मेवदाकला स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर से दानपात्र चोरी होने की रिपोर्ट महावीर प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसके बाद थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर बनवारी पुत्र भंवरलाल मोग्या (22), निवासी धोलाई देवगांव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया है, और उससे आगे की पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई में कुसुमलता मीणा, मदनलाल, राकेश और नीरज की सराहनीय भूमिका रही।
