केकड़ी 03दिसम्बर
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा DAV कॉलेज अजमेर में आयोजित 38वीं एथलेटिक्स महिला प्रतियोगिता में लॉर्ड तिरुपति कॉलेज, केकड़ी की छात्रा शिवानी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शिवानी ने महाविद्यालय तथा अपने परिवार का नाम गर्व से रोशन किया है।

शिवानी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्य एवं सभी संकाय-कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय में कार्यरत कोच राजेंद्र धाकड़ की मार्गदर्शन में शिवानी ने यह सफलता प्राप्त की, जिसकी सभी ने सराहना की।
महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि शिवानी का यह प्रदर्शन अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और संस्थान आगे भी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा।
