विश्व एड्स दिवस पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित


यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करना था। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पुनीत आर. शाह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक कराया गया।

इस कार्यक्रम को प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न किया गया। प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग से डॉ. अंशुल चाहर (HOD एवं एसोसिएट प्रोफेसर) तथा डॉ. साक्षी शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन किया। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डॉ. अनुश्री नागर (HOD एवं एसोसिएट प्रोफेसर) तथा डॉ. लक्की चौहान (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने जागरूकता गतिविधियों का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि एचआईवी/एड्स से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता, सहानुभूति और सम्मान अत्यंत आवश्यक है। किसी भी प्रकार का भेदभाव न केवल अनुचित है बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाने में बाधा भी बनता है। सत्र में विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के मुख्य कारणों, इसके फैलने के तरीकों तथा किन परिस्थितियों में यह संक्रमण नहीं फैलता—इन सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि वैश्विक स्तर पर सभी को एकजुट होकर एचआईवी/एड्स की रोकथाम हेतु प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण मानव शृंखला (Human Chain) रही, जिसमें विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता के प्रतीक ‘रेड रिबन’ के आकार में खड़े होकर एकता और जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद सभी छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने जागरूकता फैलाने और एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों के सम्मान की रक्षा करने की शपथ ली। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!