दीपांकुर चौहान केकड़ी । मानव सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत जन समर्पण सोशल फाउंडेशन द्वारा आज चार बेटियों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। संस्था की ओर से इन बेटियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए, जिससे उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
संस्थान का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों और ज़रूरतमंद परिवारों को संबल देना है। इसी दिशा में फाउंडेशन निम्न क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य कर रहा है—
बेटी के जन्म पर सहयोग,बेटी की शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग,बेटी की शादी में सहयोग,स्वयं/बेटी की दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में सहायता,बेसहारा, वृद्धजन एवं विशेष योग्यजन हेतु सहायता,विधवा, बीपीएल परिवार, अनाथ बालक/बालिका हेतु सहयोग । संस्थान द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ₹2,500 से ₹51,000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। आज वितरित की गई सहायता भी इन्हीं मानदंडों के आधार पर दी गई।
फाउंडेशन का कहना है कि उनका प्रयास है कि कोई भी बेटी या ज़रूरतमंद परिवार आर्थिक संकट के कारण पीछे न रह जाए। संस्था आगे भी ऐसे सामाजिक कल्याण कार्य निरंतर जारी रखेगी।
