केकड़ी : भैरव धाम (लाल धागे सरकार धाम) की छवि खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, सैकड़ों लोगो ने सौंपा ज्ञापन

फर्जी ऑडियो-वीडियो और भ्रामक प्रचार से भैरव धाम को निशाना बनाने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध 

“बाबा लाल धागे सरकार धाम की छवि पर हमला! ग्रामीणों का रोष, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग”

दीपांकुर चौहान केकड़ी। ग्राम मेहरूखुर्द स्थित भैरव धाम (लाल धागे सरकार धाम) की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने जिला कलेक्टर अजमेर लोकबंधु के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी सावर को सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि भैरव धाम क्षेत्र का प्राचीन, प्रतिष्ठित तथा सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहाँ वर्षों से मानव सेवा, गरीब एवं पीड़ित वर्ग की सहायता तथा समाज उत्थान के अनेक कार्य निरंतर किए जाते रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाल ही में कुछ असामाजिक एवं दुर्भावनापूर्ण तत्व दो भाइयों के बीच चल रहे आपसी पारिवारिक विवाद को धार्मिक मंच से जोड़कर अनावश्यक रूप से धाम की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। इन व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी, भ्रामक, संपादित तथा एआई तकनीक से तैयार ऑडियो-वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे धाम की छवि धूमिल होने के साथ-साथ क्षेत्रीय सामाजिक सौहार्द, धार्मिक आस्था और सार्वजनिक शांति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि इन घटनाओं के पीछे कुछ छिपे हुए व्यक्तियों की भी भूमिका है, जो पर्दे के पीछे रहकर इस भ्रामक अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं। उनका उद्देश्य निजी स्वार्थ साधना तथा धार्मिक स्थल की निष्पक्ष छवि को क्षति पहुँचाना प्रतीत होता है। ग्रामीणों ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी सामग्री प्रसारित करना, धार्मिक भावनाओं को आहत करना और किसी धार्मिक स्थल की छवि खराब करने का प्रयास भारतीय कानून के तहत गंभीर, दंडनीय अपराध है। इसलिए प्रशासन आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए, ताकि भविष्य में कोई भी तत्व इस प्रकार की हरकत करने का साहस न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!