केकड़ी । केकड़ी निवासी सुमित सोनी पुत्र रामबाबू सोनी ने प्रथम प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम गौरवान्वित किया है। मूल रूप से सावर निवासी सुमित वर्तमान में केकड़ी में रहकर अध्ययन कर रहे थे।
सुमित ने बताया कि यह सफलता उन्हें माता-पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन और सतत परिश्रम से मिली है। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मन लगाकर मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है।
सुमित की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, मित्रों, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
