महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहलाना में मेगा पीटीएम एवं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
रहलाना। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (MGGS) रहलाना में आज मेगा पैरेंट–टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने जागरूकता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में विद्यालय पहुँचकर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने एकता की शपथ ली। साथ ही विद्यार्थियों के लिए कृष्ण भोग आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को मिष्ठान और भोजन परोसा गया।
प्रधानाचार्य सम्पत सिंह ने ग्रामीण अभिभावकों से विद्यालय के शैक्षिक एवं भौतिक विकास पर सविस्तार चर्चा की। उन्होंने उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणामों पर भी प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
