लगन और मेहनत से हासिल की बड़ी सफलता, परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल
सावर । सावर निवासी आंचल जैन पुत्री विमल कुमार जैन ने प्रथम प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

आंचल ने बताया कि यह सफलता उन्हें माता-पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन और सतत मेहनत से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी हैं।
आंचल की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, मित्रों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
