केकड़ी ।राष्ट्रीय स्तर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता जनवरी में 69 वी राष्ट्रीय स्तर स्कूली खो-खो 14 वर्ष छात्र/छात्रा प्रतियोगिता के आयोजन हेतु गोविंद नारायण शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर की अध्यक्षता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम अतिथि महानुभावों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। बैठक के प्रारंभ में अंतर्राष्ट्रीय खेल विशेषज्ञ सत्यनारायण जाट ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता की रूपरेखा से उपस्थित सदस्यों का अवगत कराया। एवं उपस्थित सदस्यों को बताया कि राष्ट्रीय स्तर स्कूली प्रतियोगिता केकड़ी खेल इतिहास में प्रथम बार आयोजित होने जा रही है। अतः हमें इसे बहुत ही बेहतर तरीके से आयोजित करना है। जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने प्रतियोगिता को आयोजित करने हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये। उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श कर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता आयोजन तिथि दिनांक 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 निर्धारित की गई। इस अवसर पर विभाग द्वारा निर्देशित 17 आयोजन समितियों के गठन पर भी विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य गोपाल लाल रेगर, हेमंत पाठक, अशोक जैतवाल, हेमेंद्र चौधरी, योगेश आचार्य, मुकेश सेन, गुलाबचंद पवार, जय सिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक गुलाबचंद मेघवंशी, राजेश उपाध्याय, अरविंद अग्रवाल, महेश शर्मा, द्वारका प्रसाद बेरवा, किशन लाल जाट, शकुंतला सागर, लाली जाट, परमेश्वर जाट, आसाराम, बनवारी लाल लखोटिया इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में संयोजक रामबाबू स्वर्णकार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण जाट ने किया।

