केकड़ी के अजमेर रोड़ स्थित वैष्णव बैरागी समाज छात्रावास परिसर में श्री वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान की आम सभा बैठक का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं एकता के माहौल में सम्पन्न हुआ। सभा की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष अजमेर रामस्वरूप वैष्णव अजमेर सराधना वालो तथा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तमचंद वैष्णव ताजपुरा ने की। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से सीताराम वैष्णव डाबर को अध्यक्ष पद के लिए पुनः निर्विरोध चुना गया। उनके साथ बृजकिशोर वैष्णव बघेरा को कोषाध्यक्ष तथा रामधन वैष्णव शेषपुरा को सचिव पद हेतु आम समाज द्वारा सर्वसम्मति से चयनित किया गया।

इसी के साथ वैष्णव युवा ब्रिगेड परिक्षेत्र केकड़ी के चुनाव भी आज ही सम्पन्न हुए, जिसमें शांतिलाल वैष्णव सल्लारी को युवा अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र घोषित किया जाएगा। सभा में केकड़ी सहित सरवाड़, विजयनगर, गुलाबपुरा, सावर, कादेड़ा, सापला, जूनिया, बघेरा, सल्लारी, अजमेर आदि कई स्थानों से सैकड़ों समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर समाज की एकता और संगठन का परिचय दिया। सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से निर्विरोध छात्रावास समिति का गठन किया गया।
तीसरी बार लगातार अध्यक्ष निर्वाचित हुए सीताराम वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि “मैं समाज के विकास कार्यों में तन, मन और धन से पूर्ण निस्वार्थ भाव से समर्पित रहूंगा। छात्रावास परिसर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से एक भव्य डोम निर्माण प्रस्तावित है, जो विद्यार्थियों और समाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। समाज में एकता एवं सहयोग की भावना को सशक्त बनाना मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।”
सभा के समापन पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने सीताराम वैष्णव डाबर को पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर हृदयपूर्वक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा कार्यकर्ता, छात्रावास परिवार एवं अनेक संभागों से आए प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में हुआ, जहां एकता, संगठन और समाज सेवा की भावना चरम पर दिखाई दी।
वैष्णव समाज एकता, शिक्षा और सेवा का अद्भुत उदाहरण बनता जा रहा है – यही इस आम सभा का वास्तविक संदेश रहा। मंच संचालन निवर्तमान सचिव गोपी किशन वैष्णव ने किया ।
