दीपोत्सव 2025 का भव्य समापन, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ाया समारोह का मनोरंजन


केकड़ी । श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, केकड़ी में दो दिवसीय दीपोत्सव 2025 समारोह का आज शानदार समापन हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, परिवहन निरीक्षक महेंद्र कुमार गोधा, अतुल भारद्वाज एवं प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर व्याख्याता ब्रह्मानंद शर्मा ने वेद मंत्रों के साथ सरस्वती पूजन का आयोजन किया पहले दिन आयोजित कक्षा सजावट, रंगोली एवं मांडना प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। इसमें बीएड प्रथम वर्ष एवं बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं बीएड द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर और बीए बीएड चतुर्थ वर्ष तृतीय स्थान पर रही। समारोह में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बीएड द्वितीय वर्ष की खुशी सेन ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। दिव्या सैनी और आकांक्षा पारीक ने ‘घर मौरे परदेसिया’ गीत पर मनमोहक नृत्य किया। पूजा ने ‘म्हारो राजस्थान’ और अनिता मेघवंशी व प्रियंका ने ‘मेरे घर राम आये’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कोमल सैनी ने भजन पर सुंदर नृत्य किया। इसके अलावा, किस्मत, स्मृति वैष्णव, रानी कुमारी, भूमिका मीणा, संजू गुर्जर, किरण एंड पार्टी, अनुष्का दाधीच, कविता कुमावत, रीना मेघवंशी, नेहल एंड ग्रुप सहित कई छात्राओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका एवं अन्य नृत्य प्रस्तुत किए। नीलम, अंशिका शर्मा, गुनगुन सोनी और दीपाक्षी भारती ने भगवान राम दरबार की सुंदर झांकी बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएसटीसी प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर और बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। सचिव महोदय ने छात्राध्यापिकाओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अंत में, प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने सभी छात्राओं और स्टाफ को दीपावली की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। मंच संचालन का दायित्व आकांक्षा पारीक, संध्या खत्री, खुशी सेन और दिव्या सैनी ने सफलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!