केकड़ी। केकड़ी के बघेरा रोड स्थित फ़िल्टर प्लांट से पानी फ़िल्टर करने के बाद उसकी निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण बड़ी लापरवाही सामने आई है।
फ़िल्टरिंग के बाद बचा हुआ पानी सीधे आसपास के किसानों के खेतों में जा रहा है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिस ठेकेदार को निकासी लाइन तैयार करने और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी, उसने काम अधूरा छोड़ दिया या उसमें घोर लापरवाही बरती।

इस लापरवाही का सीधा असर अब किसानों पर पड़ रहा है —
खेतों में जलभराव, मिट्टी की ऊर्वरता में कमी, और फसलों के सड़ने जैसी समस्याएँ लगातार बढ़ रही हैं।
तुरंत निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए,हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवज़ा दिया जाए,
और दोषी ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
अब सवाल उठता है —
क्या प्रशासन किसानों की इस गंभीर समस्या को यूं ही नजरअंदाज करता रहेगा,
या फिर ठेकेदार और जिम्मेदार विभाग से जवाब तलब करेगा?
