श्री शक्ति हाई स्कूल, केकड़ी में दीपोत्सव की धूम
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की रंगारंग सांस्कृतिक झलकियां
केकड़ी | अजमेर रोड स्थित श्री शक्ति हाई स्कूल, केकड़ी में दीपावली महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कक्षा सजावट, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पूजा थाली मेकिंग, दिया मेकिंग, रंगोली मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माता महालक्ष्मी पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम प्रबंधक रिया शर्मा एवं कीर्ति राठौड़ ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रिंसिपल राकेश कंवर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बालक-बालिकाओं ने प्रभु श्रीराम, माता सीता आदि के रूप में सजीव झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें देखकर उपस्थित सभी अभिभावक और अतिथि भावविभोर हो उठे।
संस्था सचिव भवानी सिंह शक्तावत ने कहा कि “नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने जिस उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया, वह अत्यंत सराहनीय है।”
कार्यक्रम में माता महालक्ष्मी की आरती एवं पूजन ने पूरे विद्यालय परिसर को आध्यात्मिक वातावरण से भर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माया जांगिड़, रिंकू जैन, सविता नामा, नरगिस, प्रियंका नधावत आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
