69 वीं 14 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का हुआ समापन।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मंदिर केकड़ी द्वारा आयोजित 14 वर्ष छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन । समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह श्री गोविंद वैष्णव LXB दूल्हा हाउस एवं अध्यक्षता श्री रामगोपाल सैनी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री विष्णु शर्मा, गोपाल लाल रेगर,सत्यनारायण चौधरी, श्री गिरधर सिंह राठौड़ ,श्री
रतनलाल जाट, श्री गुलाबचंद मेघवंशी , श्री विनोद कुमार जैन ,श्रीमती रितु पाराशर एवं तकनीकी सलाहकार श्री कैलाश चंद्र जोशी उपस्थित थे अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रामगोपाल सैनी ने विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर विजय होने की शुभकामनाएं दी। समारोह के मुख्य अतिथि श्री गोविंद वैष्णव ने समापन की घोषणा की । चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी शारीरिक शिक्षकों एवं कार्यालय कार्मिको का सम्मान किया गया एवं विजेता खिलाड़ियों को पारितोषित दिया गया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री मनमोहन उपाध्याय ने बताया कि छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग दोनों में ही सर्वोदय सनराइज पब्लिक स्कूल अजमेर ने चैंपियनशिप जीती है कार्यक्रम में श्री धर्मराज वैष्णव श्री देवी शंकर वैष्णव श्री अभिषेक बैरवा निर्मला रेगर गुणमाला जैन रश्मि साहीवाल आदि शिक्षकों ने सहयोग किया । कार्यक्रम का संचालन रामजस साहू ने किया
