केकड़ी।
जीएसटी (GST) में हाल ही में की गई दरों में कटौती को लेकर वाणिज्यिक कर विभाग केकड़ी द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य व्यापारियों और आम जनता को इन सुधारों के लाभों से अवगत कराना है

इस अभियान के अंतर्गत राज्य कर अधिकारी कमल किशोर सागर ने स्थानीय बाजार का दौरा किया और व्यापारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि कई वस्तुओं पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे न सिर्फ व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी वस्तुएं सस्ते दामों पर मिलेंगी।
अधिकारियों ने यह भी देखा कि बाजार में इन बदलावों का वास्तविक लाभ ग्राहकों तक पहुंच रहा है या नहीं। इस दौरान नई और पुरानी दरों की तुलना कर के दुकानदारों से जानकारी भी ली गई।

वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त भगवान सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि “जीएसटी दरों में किया गया बदलाव आम जनता को राहत देने के लिए है और विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि इसका लाभ सही तरीके से उपभोक्ताओं तक पहुंचे। इसके लिए विभाग स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों से न केवल उपभोक्ता को लाभ होगा, बल्कि व्यापार व्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
