स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने ‘विश्व गर्भनिरोधक दिवस’ पर किया जागरूकता व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

केकड़ी । यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी केकड़ी के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा ‘विश्व गर्भनिरोधक दिवस’ पर आज 26/09/2026 को टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस व्याख्यान में लगभग 800 छात्र-छात्रायें और शिक्षक शामिल रहे । कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.रितु शर्मा विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने गर्भनिरोधक दिवस के बारे में जानकारी और इसके महत्व को बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ.निर्मला शर्मा, सहायक आचार्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने गर्भनिरोधक के प्रकार, फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी को लाभान्वित किया।
व्याख्यान के दौरान सहायक कर्मचारी शंकर बैरवा उपस्थित रहे। साथ ही आज यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी केकड़ी के बीएमएस द्वितीय एवं तृतीय के लिए ‘विश्व गर्भनिरोधक दिवस’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ.नीता शर्मा विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य, सर्जरी विभाग तथा डॉ.भारत शर्मा विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य,पैथोलॉजी विभाग रहे। प्रतियोगिता में विद्यार्थी नंदिनी जैन, ख़ुशी बंसल प्रथम एवं राधिका नागर,बुशरा खिलजी, सफा रंगरेज एवं राहुल महारानियां,रामस्वरूप जाट,कृष्ण जाट, शुभम सांखला द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ.पुनीत आर शाह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!