केकड़ी में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 3900 लर्नरों ने दी परीक्षा

केकड़ी, 21 सितंबर 2025।

आज दिनांक 21 सितंबर को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित साक्षरता परीक्षा में 15 वर्ष से 80 वर्ष आयुवर्ग के कुल 3,900 लर्नरों ने भाग लिया। इनमें 2,925 महिलाएं तथा 975 पुरुष शामिल थे।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भंवरलाल जांगिड़ ने जानकारी दी कि परीक्षा का संचालन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में 110 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए, जिनकी निगरानी के लिए 115 पर्यवेक्षक (वीक्षक) नियुक्त किए गए थे। साथ ही नियंत्रण के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई थी।

परीक्षा आयोजन में सभी परीक्षा प्रभारी, स्वयंसेवी शिक्षक और सहयोगी स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। परीक्षा में सभी आयुवर्ग के लर्नर्स ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज कराई, जिससे यह कार्यक्रम जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!