श्री भाग्योदश्वर महादेव मंदिर में मां भगवती की प्रतिमा स्थापना एवं नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ

केकड़ी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज शहर के अजमेर रोड़ भाग्योदय नगर स्थित श्री भाग्योदयश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में मां भगवती की प्रतिमा का विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन-पाठ के साथ भव्य स्थापना की गई। इस अवसर पर केकड़ी के प्रख्यात पंडिताचार्य रामचरण शास्त्री के आचार्यत्व में प्रतिमा का पूजन सम्पन्न हुआ।

मंदिर प्रांगण माता रानी के जयकारों से गूंज उठा और भक्तिभाव से सराबोर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की स्थापना का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गी ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय गरबा रासडांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक गरबा रास का आयोजन होगा। इसके साथ ही विभिन्न दिवसों पर भारतीय संस्कृति से जुड़ी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, खेलकूद जैसे कुर्सी रेस, चम्मच रेस , तथा अन्य कई मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी ।

महिलाओं व पुरुषों के लिए विशेष वेशभूषा श्रेणियां निर्धारित की गई हैं, जिसके अनुरूप ही प्रतिभागी गरबा रास में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गी, उपाध्यक्ष कैलाश चंद मीणा, संरक्षक महावीर शर्मा, बैजनाथ चौधरी, शिवपाल सिंह शक्तावत, बाबूलाल जांगिड़,देवकरण चौधरी महावीर सिंह डोबर, रामस्वरूप चौधरी, विनोद विजयवर्गी ,मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव सहित पार्वती महिला मंडल की प्रमुख शंभू देवी सेन, प्रियंका शर्मा, मंजेश विजयवर्गी,हेमलता जांगिड़ , अंजू प्रजापत सहित और काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!