दशम आयुर्वेद दिवस-2025 : केकड़ी महाविद्यालय में भव्य आयोजन

दशम आयुर्वेद दिवस-2025 : केकड़ी महाविद्यालय में भव्य आयोजन

राजस्थान सरकार के राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय, केकड़ी द्वारा 23 सितंबर 2025 को दशम आयुर्वेद दिवस-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह विशेष अवसर महाविद्यालय परिसर एवं आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में दो चरणों में संपन्न होगा। इस वर्ष की थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” निर्धारित की गई है, जो आयुर्वेद के सार्वभौमिक महत्व और पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक संदेश है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, आयुर्वेद चिकित्सकगण एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

चिकित्सालय परिसर की गतिविधियाँ

प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू ने बताया कि आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम के तहत चिकित्सालय परिसर में भगवान धन्वंतरि की पूजा एवं नि:शुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और विशेषज्ञ आयुर्वेदिक परामर्श प्रदान किया जाएगा। प्रमुख गतिविधियाँ होंगी –
• धन्वंतरि पूजा – आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा।
• आरोग्य शिविर – रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि जाँचों सहित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेदिक परामर्श।

महाविद्यालय परिसर की प्रतियोगिताएँ

छात्रों में सृजनात्मकता एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें –
• रंगोली प्रतियोगिता
• वाद-विवाद प्रतियोगिता
• समूह गायन प्रतियोगिता
• पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता
• पंचमहाभूत आधारित नृत्य प्रतियोगिता

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य विषयक अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इस आयोजन में निजी आयुर्वेद औषधि निर्माता कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने के इस महत्त्वपूर्ण प्रयास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।

राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय, केकड़ी सभी को इस आयोजन में सम्मिलित होकर आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण के इस प्रयास को सफल बनाने हेतु आमंत्रित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!