दशम आयुर्वेद दिवस-2025 : केकड़ी महाविद्यालय में भव्य आयोजन
राजस्थान सरकार के राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय, केकड़ी द्वारा 23 सितंबर 2025 को दशम आयुर्वेद दिवस-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह विशेष अवसर महाविद्यालय परिसर एवं आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में दो चरणों में संपन्न होगा। इस वर्ष की थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” निर्धारित की गई है, जो आयुर्वेद के सार्वभौमिक महत्व और पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक संदेश है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, आयुर्वेद चिकित्सकगण एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
⸻
चिकित्सालय परिसर की गतिविधियाँ
प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू ने बताया कि आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम के तहत चिकित्सालय परिसर में भगवान धन्वंतरि की पूजा एवं नि:शुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और विशेषज्ञ आयुर्वेदिक परामर्श प्रदान किया जाएगा। प्रमुख गतिविधियाँ होंगी –
• धन्वंतरि पूजा – आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा।
• आरोग्य शिविर – रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि जाँचों सहित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेदिक परामर्श।
⸻
महाविद्यालय परिसर की प्रतियोगिताएँ
छात्रों में सृजनात्मकता एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें –
• रंगोली प्रतियोगिता
• वाद-विवाद प्रतियोगिता
• समूह गायन प्रतियोगिता
• पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता
• पंचमहाभूत आधारित नृत्य प्रतियोगिता
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य विषयक अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
⸻
इस आयोजन में निजी आयुर्वेद औषधि निर्माता कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने के इस महत्त्वपूर्ण प्रयास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
⸻
राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय, केकड़ी सभी को इस आयोजन में सम्मिलित होकर आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण के इस प्रयास को सफल बनाने हेतु आमंत्रित करता है।
