केकड़ी राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय स्थित गुरुदेव रविशंकर द्वारा मिली प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा ध्यान योग का एक दिवसीय फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया। ध्यान योग शिक्षिका गौरवी पाराशर एवं छवि जोशी ने योग के साथ साथ सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करवाया गया एवं इसकी शारीरिक उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया।
योग के पश्चात राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सहयोगी वृक्ष लगाकर पौधारोपण किया गया जिससे आने वाले समय में दवाईयां के रूप में प्रयोग कर सके साथ ही पर्यावरण में सुधार हो सके। धरती मां के श्रृंगार हेतु शपथ ली कि हम सभी अपने अपने प्रतिवर्ष आने वाले जन्मदिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे ऐसा संदेश हर आम जन तक पहुंचाना चाहिए।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से ध्यान योग शिक्षिका गौरवी पाराशर व छवि जोशी, महाविद्यालय प्राचार्य गिरिराज साहू एवं सहयोगी महेंद्र पारीक, महावीर पारीक, राघव जोशी, महेश बोयत, मनीष दाधीच, अनिल टांक आदि उपस्थित थे।
