केकड़ी, अजमेर। पुलिस थाना केकड़ी सदर की त्वरित कार्रवाई में स्मैक सप्लायर दीपक माली को प्रोडक्शन वारंट पर उप कारागृह शाहपुरा से गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीना (RPS) और वृताधिकारी हर्षित शर्मा (RPS) के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी नाहरसिंह ने की।
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2025 को 5.31 ग्राम स्मैक के साथ द्वारका प्रसाद व उसके साथी छीतर माली को पकड़ा गया था। पूछताछ में सप्लायर दीपक माली का नाम सामने आया।
आरोपी दीपक माली (26), निवासी फूलियां कलां, भीलवाड़ा को 3 सितम्बर 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में थानाधिकारी नाहरसिंह, कांस्टेबल लालाराम व जीतराम शामिल रहे।