राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जुनियां- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में आज देश के पहले उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रुप मनाया गया। भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस जिन्होने अपने जन्मदिवस को शिक्षकों व देश को समर्पित किया।


शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने शिक्षकों के प्रति आभार जताने और सम्मान करने की प्रेरणा से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने शिक्षक- शिक्षकाओं के छाया शिक्षक बन कर विद्यालय का संचालन शिक्षको के निर्देशन में किया। प्रधानाचार्य की भुमिका छात्र माधव गोपाल गुर्जर ने की। कक्षा

12 व 11 की छात्राएं दानेश्वरी हिनोनिया, शिवानी धाकड, खुशी बैरवा,अन्जली सैनी,कृष्णा धाकड,आलिसा बानू ,रामदेवी कीर , छात्रों में अक्षत गौड, विष्णु सैन,गणेश वर्मा, राधेश्याम वर्मा,दिनेश धाकड,रघुनन्दन महावर ने शिक्षक की भुमिका निभाई। छात्र-छात्राओ ने अपने उद्बोधन मे बताया कि शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जीवन देते हैं, परंतु जीवन को सही दिशा देने का कार्य हमारे शिक्षक करते हैं। वे न केवल हमें पुस्तकों का ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण की शिक्षा भी देते हैं। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा ,व्याख्याता जितेन्द्र सिंह शक्तावत, वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, बसन्त खाती, त्रिलोक चंद, दीपेन्द्र सिंह पालावत, दीपिका इनानी, साव्या शिल्ला, शहनाज बानो,वरिष्ठ अध्यापक रामगोपाल धाकड, सीताराम मीणा, अध्यापक बद्री लाल बैरवा,पंचायत शिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी, शिक्षिका आशा पारीक,मेघना शर्मा ,डिम्पल शर्मा, आशा जैन ने छात्र-छात्राओ का आभार व्यक्त कर डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नन्दिनी छीपा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!