गणपति विसर्जन महोत्सव : भव्यता, अध्यात्म और उत्साह से गूँजा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर

गणपति विसर्जन महोत्सव : भव्यता, अध्यात्म और उत्साह से गूँजा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर

दिनांक 04 सितम्बर 2025, गुरुवार को राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय, केकड़ी में गणपति विसर्जन महोत्सव का आयोजन अपार श्रद्धा, भव्यता और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

पूरे महाविद्यालय परिसर में गणेश भक्ति की अनूठी छटा बिखरी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसके पश्चात भगवान गणपति को 56 भोग अर्पित किए गए। विद्यार्थी एवं चिकित्सकगण अत्यंत उत्साह, आस्था और आनंद के साथ आयोजन में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू ने भगवान गणपति के जीवन प्रसंगों पर आधारित प्रेरक उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को जीवन में कर्तव्यनिष्ठा, बौद्धिक कौशल, विनम्रता तथा गुरु एवं मातृ-पितृ के प्रति श्रद्धा जैसे जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने भगवान गणपति से सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और प्रगति की मंगलकामना भी की।

डॉ. दुर्गाप्रसाद रैगर ने विद्यार्थियों को गणेश जी से प्रेरित गुरुभक्ति और समर्पण की भावना को जीवन में उतारने का संदेश दिया।

महोत्सव में प्राचार्य के साथ-साथ डॉ. संजय कुमार बंसल, डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. अनुष्का गोयल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. लोकेश धाकड़ ,श्रीमती मुक्ता शर्मा तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी विकास कुमार मीणा सहित समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आयोजन की सफलता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों मीनल सुथार, तनुज कुमार, दक्ष कुमार, आयुषी व्यास, मनन सोनी, रामनिवास चौधरी, निक्की, अजीत,पवन,अंकिता,साक्षी,गौरव,मोहित,अरुणिति,आर्ची,संस्कृति,वंशिका,काजल,सलोनी,दीक्षा,हिमांशी,संस्कृति,याशिका,इशिता,मनीष,समीर खान आदि का योगदान सराहनीय रहा।

विसर्जन से पूर्व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने केकड़ी नगर में गणेश भक्ति के नारों के साथ शोभायात्रा निकाली, जो नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र बनी। यात्रा के दौरान भक्ति एवं उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

अंत में न्यायालय परिसर स्थित बावड़ी में विधिवत गणपति विसर्जन के साथ महोत्सव का मंगल समापन हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया सिविल डिफेंन्स टीम कि तैनाती पुरे रक्षा उपकरणो के साथ कि गयी ।आयोजन में भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिकता का अद्वितीय संगम देखने को मिला जिसने उपस्थित सभी जनों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!