जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता (छात्रा) का उद्घाटन समारोह संपन्न
केकड़ी, 4 सितंबर 69वीं जिला स्तरीय खो-खो 17 एवं 19 वर्ष (छात्रा) प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपी लाल कीर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए रितेश जैन ने कहा कि जीवन में खेलों का अत्यंत महत्व रहा है इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। अध्यक्षता कर रहे गोपीलाल कीर ने बताया कि खो-खो प्राचीन काल से भारतीय खेल रहा है, जिसका हमें स्वाभिमान है। खेल को खेल की भावना से खेले ,हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ।

कार्यक्रम में संस्था प्रधान हेमन पाठक ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष की 19 व 19 वर्ष की 22 कुल 41 टीमों के 492 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रामगोपाल सैनी रहे, जिन्होंने भामाशाहों के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से संपूर्ण प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चाय, नाश्ते भोजन व खेल मैदान तक आवागमन की निशुल्क व्यवस्था की घोषणा की ।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सभी पुरस्कार, ट्रॉफी आदि प्रदान करने की घोषणा स्थानीय स्टाफ द्वारा की गई ।

कार्यक्रम के पूर्व, प्रतियोगिता उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया तथा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, साफा, शाल व स्मृति चिन्ह के रूप में एक-एक पौधा स्थानीय स्टाफ सदस्यों द्वारा भेंट किया गया। स्थानीय शाला की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम के दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी शा. शि.(माध्यमिक)स्वराज सिंह शेखावत ,तकनीकी सलाहकार सत्यनारायण जाट, चयन समिति सदस्य महेश शर्मा, कमलेश अहीर, भामाशाह मुकेश नुहाल, एसडीएमसी सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि गीता शर्मा ,पूनम कंवर प्रधानाचार्य रितु पाराशर अशोक जेतवाल ,एसएमसी अध्यक्ष आसाराम माली, निरंजन मोदी, आनंद सोमानी, प्रधानाचार्य शिव शंकर राठौड़, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेश उपाध्याय, व्याख्याता बिरदी चंद सैनी, वरिष्ठ अध्यापक कैलाश जैन , आदित्य उदयवाल ,पदम पहाड़िया, मीता व्यास विजयलक्ष्मी मीणा, संगीता शर्मा, अब्दुल लतीफ, राजलक्ष्मी, संगीता जैन, दिव्या जीनवाल, रानी आर्य, मीना चौहान ,इंदिरा शर्मा, शिव प्रताप मीणा, राजेंद्र वैष्णव, शशि कला राठौड़ ,रेखा महेश्वरी, अंतिम बाला, सरिता बाहेती ,लक्ष्मी कुमावत ,राधा बियानी ,खेमराज माली ,निर्मल सिंह ,लोकेश योगी ,ओमवती, अर्पित, सीमा मीना ,रिचा कांधलोद मधु जैन, ऋषि राज सोनी सीमा शर्मा, महावीर माली, समस्त स्टाफ सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे, अंत में आभार शारीरिक शिक्षक अरविंद अग्रवाल द्वारा किया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता हरिनारायण बिदा किया