केकड़ी । राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोराई के सभी 60 छात्र छात्राओं व वहां संचालित आंगन बाडी के 11 छात्रों को लायंस क्लब केकड़ी द्वारा कॉपियां, पेंसिल, रबर, शार्पनर व टॉफियां एक समारोह में वितरित की गई । माइक्रो कैबिनेट मीडिया कॉर्डिनेटर लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि समारोह के प्रारंभ में अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया, सचिव लायन भाग चंद मूंदड़ा ने माल्यार्पण किया । प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ओझा ने सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व स्वागत उद्बोधन दिया । सचिव भागचंद मूंदड़ा ने क्लब द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी व कहा कि इस वर्ष आओ खुशियां बांटे हमारे प्रांतपाल का उद्घोष ह, हमने आज विद्यालय के जरूरत मंद छात्रों को शिक्षा में जरूरत की शिक्षण सामग्री वितरित की ह, इसके लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद व आभार की हमे यह सेवा कार्य का अवसर दिया । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या , पुरुषोत्तम गर्ग ,नील मणि शक्तावत व आंगन बाडी सहायक उपस्थित थे ।
लायन दिनेश गर्ग
माइक्रो कैबिनेट मीडिया कॉर्डिनेटर