गबन के आरोप में कोर्ट का रीडर गिरफ्तार**
केकड़ी , 29 अगस्त 2025
कोर्ट में एक्सीडेंटल क्लेम के तहत पीड़ितों के लिए जमा की गई एफडी राशि को धोखाधड़ी से निकालकर लाखों रुपये का गबन करने के मामले में एडीजे कोर्ट नंबर-1, केकड़ी में कार्यरत तत्कालीन रीडर कमल किशोर भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देश पर जिला अजमेर में धोखाधड़ी और गबन के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, तथा हर्षित शर्मा, वृत्ताधिकारी केकड़ी के सुपरविजन में कार्रवाई की गई।
थाना केकड़ी शहर में दर्ज प्रकरण संख्या 312/2024, धारा 409, 467, 468, 471, 477 भादंसं के तहत आरोपी कमल किशोर भाटी (पुत्र मोहनलाल भाटी, उम्र 58 वर्ष, निवासी बासिया थाना रायपुर, हाल निवासी रामदेव नगर, थाना बर, जिला ब्यावर) को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला?
मामले की जांच के अनुसार, कोर्ट में लंबित प्रकरण रेखा व अन्य बनाम लालाखान व अन्य में क्लेमेंट द्वारा अवार्ड राशि के भुगतान हेतु 20 मार्च 2024 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। इस पर कोर्ट द्वारा यूको बैंक, केकड़ी से रिपोर्ट तलब की गई।
बैंक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अवार्ड राशि के दो डिमांड ड्राफ्ट —
- DD संख्या 698971/0033066 दिनांक 06-01-2020 (राशि ₹2,96,452)
- DD संख्या 698970/0033065 दिनांक 06-01-2020 (राशि ₹2,96,452)
का भुगतान 09-01-2020 को एसबीआई बैंक के माध्यम से आरोपी कमल किशोर भाटी के व्यक्तिगत खाते में कर दिया गया था।
बतौर रीडर/लिपिक कार्यरत रहते हुए, आरोपी ने अवार्ड राशि को गबन कर आपराधिक न्यासभंग किया। मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है और आरोपी से गबन की राशि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:- कुसुमलता मीणा, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना केकड़ी शहर, तेजमल, कांस्टेबल ,मुकेश कुमार, कांस्टेबल