केकड़ी , 1 सितम्बर 2025:
जिला अजमेर के पुलिस थाना केकड़ी सदर की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक सप्लायर समीर खान को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (आई.पी.एस.) के निर्देशों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीना (आर.पी.एस.) तथा वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा (आर.पी.एस.) के निकटतम सुपरविजन में की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 27 अगस्त 2022 को केकड़ी शहर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान थानाधिकारी श्रीमती कुसुमलता द्वारा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से 5.31 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। आरोपी द्वारका प्रसाद व उसका साथी छीतर माली मौके पर पकड़े गए, और उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 293/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
सप्लायर की गिरफ्तारी:-मामले की गहन जांच में यह बात सामने आई कि बरामद स्मैक की सप्लाई समीर खान नामक व्यक्ति द्वारा की गई थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना केकड़ी सदर के थानाधिकारी उप निरीक्षक नाहर सिंह के नेतृत्व में टीम ने 31 अगस्त 2025 को आरोपी की तलाश करते हुए उसे उसके गांव इस्लामपुरा, थाना सारोला कलां, जिला झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम-. उप निरीक्षक नाहर सिंह थानाधिकारी, पुलिस थाना केकड़ी सदर , हितेश , जीतरमा ,विजय सिंह केकड़ी सदर