एम एल डी अकादमी, केकड़ी में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा

केकड़ी । श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के प्रांगण में मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार ने भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर उनका आवाहन किया और विद्या, बुद्धि और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे जी थे।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश दुबे ने भगवान गणेश की मूर्ति पर फूल माला अर्पित कर पूजा-अर्चना की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंत्रोच्चार के बीच गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की और आरती गाकर उत्सव का माहौल और भी भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश दुबे ने कहा कि भगवान गणेश विद्या, बुद्धि और समृद्धि के दाता हैं। यह उत्सव हमें सामूहिक सद्भाव, आपसी प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से भी जुड़े रहने का आह्वान किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे त्योहार विद्यालय में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गणेश जी से आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है और ऐसे आयोजन इसी दिशा में एक कदम हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें भजन, गीत, नृत्य और अभिनय शामिल थे। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमा स्थापित की, जिसकी सभी ने सराहना की। अंत में, प्रधानाचार्य जी ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि भगवान गणेश सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएं। इस पावन अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तथा सभी ने सामूहिक गणेश वंदना एवं आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!