केकड़ी।
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय, केकड़ी में बुधवार को गणपति स्थापना महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के विद्यार्थी चिकित्सकों द्वारा गणपति प्रतिमा के नगर भ्रमण से हुआ, जिसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार और यज्ञ-हवन के साथ महाविद्यालय प्रांगण में विधिवत श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष, भक्तिमय गीतों और आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा।

महोत्सव में महाविद्यालय व चिकित्सालय परिवार के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सांस्कृतिक समृद्धि एवं सामूहिक उत्साह का प्रतीक बना दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू ने कहा कि –
“गणेश चतुर्थी जैसे पर्व हमें एकता, सकारात्मकता और संस्कृति से जोड़ते हैं। इस प्रकार के आयोजन न केवल अध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन और संस्कारों का संचार भी करते हैं।”
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. साहू सहित डॉ. धर्मचंद नापित, डॉ. संजय कुमार बंसल, डॉ. दुर्गाप्रसाद रैगर, डॉ. अनुष्का गोयल, डॉ. नेहा चौहान, डॉ. रेखा चन्द्रोदय, डॉ. चम्पालाल सोलंकी, डॉ. लोकेश कुमार शर्मा, डॉ. लोकेश धाकड़ एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी विकास कुमार मीणा सहित अन्य संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
भविष्य में भी महाविद्यालय परिवार इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक जागरूकता, सांस्कृतिक संरक्षण और सामूहिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है।