आज दिनांक 27.8.2025 को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा प्रायोजित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साझा संकल्प पत्र हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान 1 सितंबर 2025 के कार्यक्रम को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा केकड़ी में उपशाखा अध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर के मुख्य आतिथ्य एवं विभाग संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान,उपशाखा सभाध्यक्ष कैलाश जैन, मंत्री संजय वैष्णव,राजेंद्र सुजेडिया, ईद मोहम्मद ,नवल जांगिड़, पीएमश्री राउमावि केकड़ी की प्रधानाचार्य ऋतु पाराशर,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पायलट केकड़ी के प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल,प्रभा पंचोली,मदनमोहन परेवा,हरिनारायण बिदा, भंवर लाल जांगिड़, रामजस साहू,राजेंद्र जैन सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।