केकड़ी, 25 अगस्त।नगर पालिका मण्डल केकड़ी द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विराट तेजा मेला 2025 का आयोजन 25 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जा रहा है। मेले की शुरुआत भाद्रपद शुक्ल द्वितीया पर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ हुई।

ध्वज यात्रा की शुरुआत प्रातः चारभुजा नाथ मंदिर से हुई, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद 501 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ वीर तेजाजी मंदिर पहुंचा, जहां ध्वज की पूजा कर नगर पालिका कार्यालय में ध्वज स्थापित किया गया।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू,मेला संयोजक कैलाश चंद जाट।अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मीणा,पार्षदगण राजेश चौधरी, सुखलाल जाट, उषा दाधीच, पार्षद प्रतिनिधि संजय बेनीवाल, चंद्र प्रकाश बोयत सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पालिका अधिकारी-कर्मचारीगण घासी लाल गुर्जर (सहा. अभियंता), रामगोपाल डांगा (सहा. प्रशासनिक अधिकारी), भागचंद बैरवा (सहा. लेखाधिकारी द्वितीय), विमल कुमार दाधीच, शशिकांत दाधीच, किशनलाल गुर्जर, शिवपाल मीणा, राकेश कुमार पारीक (अग्निशमन प्रभारी), मैनुद्दीन शेख (फायरमैन), करतार मीणा (जेटीए) सहित अन्य उपस्थित रहे।
कबड्डी और कुश्ती से सजेगा मेला
तेजा मेला 2025 के अंतर्गत 26 अगस्त को प्रात 11 बजे पालिका रंगमंच पर महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं सायं 6 बजे पटेल मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय दंगल (कुश्ती प्रतियोगिता) का शुभारम्भ होगा, जिसका समापन 27 अगस्त सायं 6 बजे किया जाएगा।