पीड़ित मानवता की सेवार्थ ब्रह्मकुमारीज द्वारा आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

केकडी 23 अगस्त,
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के समाजसेवा प्रभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविरो की श्रृंखला में
सोमवार को ब्रह्माकुमारीज़ केकडी स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया केकड़ी स्थानीय केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने बताया कि ब्रह्मा कुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 18 वे पुण्य स्मृति दिवस एवं विश्व बंधुत्व दिवस के पावन अवसर पर पूरे देश में यह रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं,

इसी क्रम में आज केकड़ी में आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर का राजकीय जिला चिकित्सालय के
उप नियंत्रक डॉक्टर मुनेश गोड ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद कुमार लोढ़ा, ब्लड बैंक इंचार्ज महावीर प्रसाद विजयवर्गीय, बीके कविता दीदी, कोमल दीदी, रचना दीदी, मनभर दीदी, रानी दीदी, बीके रामलाल डसानिया, अमराव सिंह सोलंकी, रमेश पारीक, राजेंद्र साहू रामलाल धाकड़ महेंद्र सिंह कान्हा भैया, राजेंद्र कुमार माली अनिल कुमार, अमरदीप सिंह भागचंद साहू सुरेंद्र सिंह,अनिल राठी,धनराज स्वामी सहित

कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ब्लड बैंक की टीम में नर्सिंग ऑफिसर महावीर झांकल, पदम जैन, लेब टैक्निशियन जयप्रकाश माहौर,मनीष सैनी,अंकित, एकता राधेश्याम व लियाकत अली ने अपनी सेवाएं प्रदान की शिविर में रामलाल डसानिया व राजेन्द्र साहू ने सपत्नीक रक्तदान किया।शिविर में 39 यूनिट रक्तदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!